आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है UCO Bank IMPS Scam की ,आज तक आपने कई बैंको के फ्रॉड के बारे में सुना ही होगा उसी प्रकार यूको बैंक में कथित तौर पर अरबों करोड़ रुपए का फ्रॉड हो गया है अब इस मामले में सीबीआई ने हाल ही में राजस्थान और महाराष्ट्र में तलाशी ली है आज के खर्चा पानी में इसी पर विस्तार से बात करेंगे लोगों के बैंक खातों में अचानक से हजारों रुपए आ कैसे गए और जानेंगे कि क्या है यह कथित यूको बैंक स्कैम आईएमपीएस क्या होता है और सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में क्या लिखा गया है आइये सभी चीजों के ऊपर सिलसिलेवार तरीके से बात करना शुरू करते है।। नमस्कार !!
UCO Bank IMPS Scam -सीबीआई ने क्या किया?
UCO Bank IMPS Scam -केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने हाल ही में यूको बैंक में 820 करोड़ के आईएमपीएस से जुड़े कथित घोटाले के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की है सीबीआई ने इस केस में महाराष्ट्र और राजस्थान के सात शहरों में 67 जगहों पर छापेमारी की है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड के दौरान जांच एजेंसी ने 130 दस्तावेज 40 मोबाइल दो हार्ड डिस्क और एक इंटरनेट डोंगल सीज किए हैं
यह रेड कितनी बड़ी थी इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि सीबीआई के अधिकारियों को इसके लिए 330 पुलिस के जवानों की मदद लेनी पड़ी तलाशी के लिए इन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को 40 टीमों में बांटा गया सीबीआई को इस छापेमारी के दौरान जो जो दस्तावेज और बाकी चीजें मिली हैं अब वोह इन सभी चीजों की फॉरेंसिक जांच कराएगी इस मामले में पिछले साल दिसंबर महीने में भी सीबीआई ने कोलकाता और बैंगलर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी।। अब आइये चर्चे की वृस्तृत जानकारी के बारे में जानना शुरू करते है।।
UCO Bank IMPS Scam -की पूरी कहानी क्या है?
UCO Bank IMPS Scam -नवंबर 2023 में यूको बैंक के करीबन ४१००० खाता धारकों के बैंक खातों में अचानक से बहुत सारे पैसे आ गए थे यूको बैंक के खातों में आई कुल रकम करीबन 820 करोड़ थी अगर आप बैंकिंग का लेनदेन करते हैं तो आपको पता होगा कि यूपीआई जब नहीं आया था तब पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग से लोग आरटीजीएस या फिर नेफ्ट जैसे पेमेंट मोड का इस्तेमाल करते थे पैसे भेजते समय खाताधारकों से तमाम तरह की जानकारियां भी मांगी जाती थी ऐसे में एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा पहुंचने में घंटों लग जाते थे इसके बाद यूपीआई बनाने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने आईएमपीएस की सुविधा पेश की आईएमपीएस का मतलब होता है इमीडिएट पेमेंट सर्विस जैसा कि नाम से पता चलता है इसके जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसा फटाफट चला जाता है यानी आईएमपीएस तत्काल भुगतान सेवा की सुविधा देता है इसके जरिए लोगों को इंटरनेट और फोन बैंकिंग के जरिए तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है रियल टाइम लेनदेन होने के कारण ज्यादातर लोग इस पेमेंट सर्विस का ही इस्तेमाल करते हैं हालांकि इस सर्विस के जरिए रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक कीओर से एक लिमिट सेट की जाती है||
उस सीमा सेज्यादा का रकम आप ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं वहीं यूपीआई की तरह केवल पासवर्ड डालकर आईएमपीएस से पैसा नहीं भेज सकते हैं आईएमपीएस करने के लिए भी निफ्ट के लिए मांगी जाने वाली सारी जानकारियां भरनी पड़ती हैं और फिर कुछ सेकंड में पैसे पसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाता है इसी आईएमपीएस के जरिए पिछले साल 10 से 13 नवंबर के बीच अचानक से यूको बैंक के अकाउंट होल्डर्स को अलग-अलग बैंकों के अकाउंट से अचानक पैसे आने लगे थे यह कुल रकम 820 करोड़ थी और कुल लेनदेन की संख्या 85 लाख के आसपास लेकिन वजह नहीं पता चल पाई थी कि किसने पैसे भेजे और क्यों भेजे किसी ने स्कैम कहा तो किसी ने तकनीकी खामी कही यूको बैंक ने इसे तकनीकी समस्या बताया खा में आए 820 करोड़ यूको बैंक की देश भर की 2874 बैंकों की शाखाओं का नाम शामिल था यह पैसा 35 राज्यों की अलग-अलग बैंकों से आया था जिसमें यूको बैंक शामिल नहीं है पहले बैंक ने सिर्फ ढ़ करोड़ रपए की गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था और बैंक ने उस समय देश के दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएससी और बीएससी को बताया था कि बैंक में तकनीकी खामी के चलते यह गड़बड़ी हुई थी लेकिन बाद में यह मामला 820 करोड़ का निकला।। धन्यवाद !!
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल UCO Bank IMPS Scam -क्या है पूरी कहानी ?क्या डूब गया लोगो का पैसा ? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद
आप इसे भी पढ़े.