आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है 5 Upcoming BIG Movies Releasing In 2024- की ,देखते है कौन सी मूवी धमाल मचती है। आज हम मार्च 2024 से लेकर मई 2024 में आने वाली 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा की तरफ से आने वाली है हिंदी भाषा में इन फिल्मों के लिए ऑडियंस बड़ी बेसब्र से वेट कर रहे हैं और कुछ ऐसी फिल्में हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने वाली है , तो चलिए सिलसिले वार तरीके से चर्चा करते है।। नमस्कार !!
5 Upcoming BIG Movies Releasing In 2024-नंबर 1,2 और 3 पर कौन सी है?
5 Upcoming BIG Movies Releasing In 2024- नंबर वन पर है मडगाओं एक्सप्रेस यह फिल्म मच अवेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है फिल्म के लीड दो उस में तीन टैलेंटेड एक्टर देवेंदु ,प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी नजर आने वाले हैं ये तीन दोस्तों की कहानी है जिनका बचपन का सपना था कि वो गोवा जाएं और वो बड़े होकर गोवा जाते भी हैं ये कॉमेडी फिल्म 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी ये नंबर टु पे है स्वतंत्र वीर सावरकर ये फिल्म एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो कि बेस्ड होगी फ्रीडम फाइटर
दामोदर वीर सावरकर की जीवनी पर फिल्म की मेल लीड में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे जो कि प्ले कर रहे हैं वीड सावरकर का रोल वहीं इस फिल्म को टैलेंटेड रणदीप हुड्डा खुद डायरेक्ट किए हैं फिल्म का ट्रेलर सही लग रहा है यह फिल्म 22 मार्च को थिएटर्स में हिंदी और मराठी भाषा में आने वाली है नंबर थ्री पर है द गोट लाइफ यह फिल्म एक सर्वाइवल एडवेंचर ड्रामा फिल्म होगी जिसका ट्रेलर बहुत ही मस्त लग रहा है फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर ब्लेस ने डायरेक्ट किया है यह ट्रू स्टोरी होगी एक मलयाली माइग्रेंट वर्कर नजीब की यह फिल्म अभी-अभी आई ब्लॉकबस्टर मलयालम सर्वाइवल फिल्म मंजुल बॉय जैसा बड़ा धमाका कर सकती है बॉक्स ऑफिस पर यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो कि हिंदी के अंदर भी 28 मार्च को थिएटर हाउस में रिलीज होगी।।
5 Upcoming BIG Movies Releasing In 2024-नंबर 4 और 5 पर कौन सी है?
5 Upcoming BIG Movies Releasing In 2024-नंबर फोर पर है क्रू, क्रू एक हाइस्ट कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें करीना कपूर खान, तब्बू क्रीति सेनन और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में दिखाई देंगे वहीं फिल्म में कपिल शर्मा का स्पेशल कैमियो रोल होने वाला है फिल्म की कहानी तीन सुंदर एयर हॉस्टेसेस की इर्दगिर्द घूमेगी राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 29 मार्च को थिएटर्स में आने वाली है वैसे ये फिल्म आप देखने जा सकते है ये काफी अच्छी फ़िल्म होने वाली है।।
नंबर फाइव पर है फैमिली स्टार यह फिल्म एक एक्शन रोमाटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसको परशुराम ने डायरेक्ट किया फिल्म के लीड रोल में पहली बार एक साथ विजय दौर कोंडा और मुरनाल ठाकुर दिखाई देंगी यह विजय देवरकोंडा और डायरेक्टर परशुराम की दूसरी मूवी है एक साथ इससे पहले यह गीता गोविंदम किए थे जो कि काफी एंटरटेनिंग रोमांटिक फिल्म थी जिसको ऑलमोस्ट सभी ने देख रखा है इंटरेस्टिंग बात यह है कि फिल्म में रश्मिका वंदना का स्पेशल कैम होगा जो कि गीता गोविंदम की फीमेल रोल में हीरोइन थी ये फिल्म 5 अप्रैल को तेलुगु तामिल और हिंदी भाषा में आने वाली है थिएटर्स में ।। धन्यवाद!!
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल 5 Upcoming BIG Movies Releasing In 2024- नहीं देखा तो क्या देखा ? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद!
आप इसे भी पढ़े.