चीन में ‘रहस्यमयी निमोनिया’ तेजी से बना रहा है बच्चों को शिकार-चीन में फ़ैल रही एक बीमारी की जिसने medical experts की चिंता को बढ़ा दिया है. बीजिंग जैसे तमाम शहरों के अस्पताल मरीज़ों से भरे हुए हैं. इस रास्ते में बीमारी का निशाना ज़्यादातर बच्चे वन रहे हैं. इस वक्त हर जगह हर न्यूज़ चैनल पर इसी बीमारी को लाकर आर्टिकल क्षप रहे हैं तो आइये जानते हैं की कौन सी है यह बीमारी? और क्या है इसके लक्षण? आइए देखते हैं इस आर्टिकल में.
चीन में ‘रहस्यमयी निमोनिया का कोहराम
चीन का काम, बीमारी फैलाना काम. Corona के बाद नई तबाही launch. घुटेगा दम, oxygen होगी कम. फिर मचेगा कोहराम, नई बीमारी का अलार्म. ऐसा लगता है कि चीन तबाही का दूसरा नाम वन चुका है ज़्यादा वक्त नहीं गुजरा जब चीन से आए corona ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया था corona का डर अभी लोगों के मन से मिटा भी नहीं के एक और बीमारी ने दुनिया भर के medical expert की नीदें उड़ा दी हैं. इस सवाल के साथ क्या सातों पर संकट फिर मंडराने वाला है. क्या अस्पतालों में शवों की फिर कतारें लगने वाली? चीन में फैली जिस बीमारी ने लोगों को खौफजदा कर रखा है वह है रहस्यमयी निमोनिया. इस बीमारी की भी शुरुआत वहीं से हुई है जहां corona का पहला मरीज़ पाया गया था. इस वक्त चीन के बीजिंग और लिया उनिंग जैसे शहरों के अस्पताल मरीज़ों से भरे हुए हैं. यह बीमारी हर रोज़ हज़ारों लोगों को अपनी जकड में ले रही है.
रहस्यमयी निमोनिया के बारे में डॉ. तरुण बताते हैं कि
यह जो नया virus है, यह एक influenza virus का variant है. और ये ज़्यादातर AVN flu के नाम से था जो कि अब एकदम से आदमी में भी आ गया है और china में एकदम से epidemic का रूप थोड़े थोड़े areas में china में ले रहा है क्योंकि china की proximity india से काफी है तो यह virus India में भी आ सकता है और यह mainly बच्चों को influence कर रहा है और उसके कारण बच्चों में रहस्यमयी निमोनिया के hospitalization rate ज़्यादा हो गई और जैसे ही hospitalization rate ज़्यादा होती है तो oxygen requirement और beds की requirement ज़्यादा हो जाती है.
भारत में C-Section delivery की काली हकीकत | Dark reality of C-Section Deliveries in india
बच्चो में तेजी से फ़ैल रहा चीन में ‘रहस्यमयी निमोनिया वायरस
रहस्यमयी निमोनिया ज़्यादातर बच्चों को निशाना बना रहा है. खतरे को देखते हुए चीन में ज़्यादातर स्कूलों को बंद कर दिया गया है और लोगों को alert रहने को कहा गया है. इन दोनों virus जो infections है वो viral ज़्यादा होता है. दूसरी बात यह बच्चों में इससे common देखा जा रहा है क्योंकि बच्चों में first of all immunity बहुत कम होती है क्योंकि अपनी जो क्षमता जो होती है लड़ने बहुत कम होती है. दूसरा इनमें social distancing norms जो होते हैं. जैसे बच्चे क्या करते हैं? दूसरे को पकड़ लेते हैं जा के यहां वह surface पर हां लगा लेते हैं. जैसे कि यह virus जो होता है वह door knocks खिलौनों पर, दीवारों पर कहीं भी बहुत लंबे time पर ज़िंदा रह सकता है. तो हम लोग उसमें हाथ हो लेते हैं. तो वह सब चीज़ों को अगर हम avoid करें तो यह सब चीज़ें रुक सकती हैं.
चीन में ‘रहस्यमयी निमोनिया’ का लक्षण
इस रहस्यमयी निमोनिया का प्रमुख लक्षण तेज बुखार है इस बीमारी से ग्रस्त बच्चों के फेफड़े में सूजन देखने को मिल रही है. इसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. चीन में इस बीमारी की आहट के बाद ये सवाल फिर उठने लगा है कि क्या lockdown वाला समय दोबारा आने वाला है. Corona को काबू करने के लिए चीन ने बेहद सख़्त नीति अपनाई थी. इसमें लाखों की संख्या में लोगों उनके घरों में बंद कर दिया गया था और बाहर निकलने पर सख़्त सजा भी कर दिया. Corona के वक्त चीन के लगभग हर शहर को seal कर दिया गया था. हालात बिगड़ते देख WHO भी alert मोड़ पर आ गया है और उसने चीन से इस virus और प्रभावित लोगों से जुड़ी जानकारी ली है . अभी तक इस रहस्य में निमोनिया के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन तेजी से बढ़ते हुए मरीज़ों की संख्या ने दुनिया भर के medical expert की चिंता ज़रूर बढ़ा दी है. तो दोस्तों चीन में ‘रहस्यमयी निमोनिया‘ के बारे में यह जानकारी कैसी लगी आप सब ही कमेंट कर के जरुर बताएं
Mahindra क्यों हुआ 2-Wheeler Market में Fail? | पूरी कहानी सुनो