finally Royal Enfield Himalayan 450 को launch कर दिया गया है company ने इसकी official price बता दी है। तो किस price range में इसको launch की गई है किस color की क्या price रखी गई है इस आर्टिकल में आपको जानकारी देने वाले हैं। यह Royal Enfield Himalayan 450 फ़िलहाल पांच Colour option के साथ आपको मिलेगी. जहां पर यह पांच Colour option उपर फोटो में देख सकते हैं. सभी color का अलग-अलग pricing है. इसमें आपको 452 cc का Liquid Cooled, Single Cylinder, 4 Valves, DOHC, electronic ignition engine मिल जाता है जो कि 40.02 PS का power और 40 Nm का Torque Generate करती है. बाकी features की बात कर लेते हैं dual channel ABS के साथ मिल जाती है. LED Head light setup लगा हुआ 4 inch का TFT display मिल जाता है जो कि कहीं काफी feature के साथ मिल जाती है. Nevigation Google के जरिये आपको देखने को मिल जाएगा. इसके बाद में आपको स्प्लिट sheet आप को मिल जाती है पीछे real career भी लगा हुआ है right by wire Riding मोड़ भी मिल जाता है माइलेज आपको 30 KMPL तक approx मिल जाएगी बाकी इसका जो seat height है ओ आप adjust कर सकते हैं fuel टैंक 17 लीटर तक है और इसका जो weight है 1 96 kg है।
Finally Royal Enfield Himalayan 450 की price क्या होगी?
बात आती है pricing की किस price में इसको launch किया गया है तो Finally Royal Enfield Himalayan 450 का EX Showroom दिल्ली में price है Kaza Brown के साथ 2 lakh 69000 हजार रूपये यानी कि 2 lakh उनहत्तर हज़ार रुपए तक रखी गई है और यह जो pricing अभी देखी गई है केवल 31 December तक है उसके बाद इसकी price और भी बढ़ सकती है और इसकी on road price लगभग इस इस कलर केसाथ 3 lakh 11881 rupees तक चली जाती है बाकी इसका Slate salt और Poppy Blue blue जो दो Colour option है इसके exshowroom price 2 lakh 74000 rupees तक है और उसकी on road price तीन लाख सत्रह हज़ार तीन सौ अट्ठाइस रुपए तक चली जाती है।
Mahindra क्यों हुआ 2-Wheeler Market में Fail? | पूरी कहानी सुनो
इसका जो Kamet white color है 2 lakh 79000 rupees यानी कि दो लाख उनासी रुपए तक एक exshowroom price है और on road price 3,22,775 तीन लाख बाइस हज़ार सात सौ पचहत्तर रुपए तक चली जाती है व इसका जो black color है जो कि आपको yellow finish के साथ मिल जाती है इसके जो एक Exshowroom price है 2 lakh 84000 rupees दो लाख चौरासी हज़ार रुपए तक रखी गई है. सबसे महंगी यह आपको color option मिलेगी और इसकी जो On road price है तीन लाख अट्ठाईस हज़ार दो सौ बाइस रूपये तक चली जाती है।
अब यह introductory price है इसकी price आगे भी और बढ़ सकती है लेकिन इसका booking open हो चुका है पर आपको test drive लेना है तो आने वाले एक से दो हफ्ते में अपने नज़दीकी Showroom जाकर इसका test drive भी आप book कर सकते हैं test drive ले सकते हैं Royal Enfield Himalayan 450 का pricing आपके हिसाब से कैसा रखा गया है comment box में ज़रूर बताइएगा. कोई question हो तो comment box पुछ सकते हैं। इस आर्टिकल को आप सभी अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें जिसे भी Royal Enfield Himalayan 450 Bike लेनी है वह इस आर्टिकल को पढ़ के जाये जिसे पूरी जानकारी पहले से उसे हो । इसी तरह की Bike और car से सम्बंधित और भी जानकारी अगर आप सभी को चाहिए तो आप सभी हमें कमेंट्स के माध्यम से अवश्य बताएं धन्यवाद।