आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है 7वें वेतन आयोग DA में हुई बढ़ोतरी -क्या होने वाला है आपकी सैलरी में इजाफा ? तो शुरू करते है अगर आप केंद्र सरकार की नौकरी करते हैं तो आपका डीए डियर अलाउंस 4 पर बढ़कर 50 पर होने वाला है केंद्रीय मंत्री पियूष कोयल ने गुरुवार 7 मार्च को इसकी घोषणा की पर ये डीए होता क्या है कितना बढ़ाया गया है और इसका फायदा कैसे मिलेगा ? इनसब चीज़ो के बारे में जानने के लिए ये आज का आर्टिकल हम आपके लिए लेकर आये है ?तो चलिए शुरू करते है सरकार के द्वारा जारी किये गए 7वें वेतन आयोग में आप सब को क्या क्या फायदा होने वाला है इन सब चीजों पर सिलसिलेवार तरीके से बात को आगे बढ़ाते है।। नमस्कार-
7वें वेतन आयोग DA में हुई बढ़ोतरी – क्या होता है ये?
7वें वेतन आयोग DA में हुई बढ़ोतरी – आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की डियर का अर्थ सिर्फ प्रिय ही नहीं महंगाई भी होता है तो यूं डीएनएस अलाउंस का मतलब हुआ महंगाई भत्ता शॉर्ट में बोलते हैं डीए सैलरी के कई कंपोनेंट होते हैं जैसे बेसिक सैलरी हाउस रेंट अलाउंस ट्रांसपोर्ट अलाउंस और ऐसा ही एक कंपोनेंट है डीए एचआरए टीए वगैरह बेसिक सैलरी से कैलकुलेट होते हैं ठीक ऐसे ही डीए यानी डीएनएस अलाउंस भी कैलकुलेट होता है नाम से ही जैसे जाहिर है यह बढ़ रही महंगाई और आपकी सैलरी को एक सम पर लाने का प्रयास करता है यानी साफ है जैसे-जैसे महंगाई बढ़ेगी डीए भी बढ़ता जाएगा या बढ़ता जाना चाहिए भारत के केंद्रीय कर्मचारियों और अधिकतर राज्य कर्मचारियों के लिए यह डीए हर तीन महीने में रिवाइज किया जाता है।।
कितना कैसे कैलकुलेट होता है इसे समझने के लिए रियल केस सिनेरियो लेते हैं जैसे हमने आपको बताया था डीए बेसिक सैलरी के आधार पर तय होता है तो अभी तक ये बेसिक सैलरी का 40 % पर था यानी यदि आप केंद्रीय कर्मचारी हैं और आपकी बेसिक सैलरी 20000 है तो आपका डीए हो गया ₹9200 सिंपल चूकि यही डीए बढ़कर हो गया 50% तो आप का डीए हो गया 10000 , ये तो हो गया कि मुझे कितना डीए मिलेगा वो कैसे कैलकुलेट किया जाए एक और भी सवाल यहां पर रह जाता है कि सरकार कितना डीए दे ये कैसे कैलकुलेट होता है माने हमने अभी आपको बताया कि इ तिमाही सरकार ने 4 पर डीए बढ़ाने का फैसला किया है ऐसा नहीं है य हमेशा य हर तिमाही में 4 पर की दर से ही बढ़ेगा कभी य बढ़ोतरी 2 पर भी हो सकती है कभी 5 पर भी हो सकती है और यह डिपेंड करता है कि महंगाई कितनी बढ़ी जाहिर है और महंगाई कितनी बढ़ी यह सरकार कैलकुलेट करती है||
7वें वेतन आयोग DA में हुई बढ़ोतरी – किस -किस पर पड़ेगा प्रभाव?
7वें वेतन आयोग DA में हुई बढ़ोतरी – अगर हम बात करे की किस -किस पर इसका प्रभाव पड़ेगा तो आपको बता दे की इसका प्रभाव लगभग एक करोड़ परिवार जो है वो लाभान्वित होने जा रहे हैं क्योंकि लगभग 48 लाख के आसपास जो पर्सन है सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉई उनको इसका सीधा-सीधा इंपैक्ट होने वाला है और दूसरी अगर मैं बात करूं डियनेस रिलीफ की जो पेंशनर्स को मिलता है तो लगभग 65 लाख पेंशनर्स है जिनको यह 4% का फर्क इंपैक्ट मिलने जा रहा है और देखिए यह इस साल में दूसरा उनका इनक्रीस हुआ क्योंकि लास्ट जो इंक्रीमेंट उनको मिला था वो अक्टूबर 2023 में मिला था और जिसके बाद अभी यह मार्च 2024 में गवर्नमेंट ने वापस अनाउंसमेंट किया तो लगभग एक करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलने वाला है।।
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल 7वें वेतन आयोग DA में हुई बढ़ोतरी -क्या होने वाला है आपकी सैलरी में इजाफा ? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद!
आप इसे भी पढ़े.