आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है BJP First Candidate List की की बीजेपी का कौन सा नेता कहाँ से चुनाव लड़ेगा और क्या प्रधानमंत्री मोदी जी और हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी क्या अपने पुराने संसदीय क्षेत्र को छोड़ कर कही और से तो चुनाव नहीं लड़ने वाले है ? वैसे आप लोगो को बता दे की मार्च में चुनाव होने वाला है और सभी पार्टिया अपनी अपनी कैंडिडेट लिस्ट अब जारी करेंगी की उनकी पार्टी का कौन सा नेता कहाँ से चुनाव लड़ेगा ,और कौन अपने पुराने संसदीय क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ने वाला है , इससे अगली पार्टी की राणनीति का पता चलता है ?और उसी हिसाब से विपक्षी पार्टी अपना कैंडिडेट मैदान में उतारती है। फिलहाल बीजेपी ने अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है अब आगे देखते है क्या होता है ? आइये इस आर्टिकल पर डिटेल में बात करते है सिलसिलेवार तरीके से।
BJP First Candidate List: कौन -कौन है लिस्ट में ??
BJP First Candidate List: में कौन कौन है आइये उस पर चर्चा करते है तो आप को बता दे की लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में पीएम मोदी और अमित शाह का नाम भी शामिल है जो की अपने अपने पुराने चुनावी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे इसमें 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटें शामिल है
पहली लिस्ट में यूपी की 51 पश्चिम बंगाल की 20 मध्य प्रदेश की 24 गुजरात की 15 राजस्थान की 15 केरल की 12 तेलंगाना की नौ असम की 11 झारखंड की 11 छत्तीसगढ़ की 11 दिल्ली की पांच जम्मू कश्मीर की दो उत्तराखंड की तीन अरुणाचल की दो गोवा की एक त्रिपुरा की एक अंडमान की एक दमन और द्वीप की एक सीट शामिल है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया कि पीएम मोदी जहां इस बार भी यूपी के वाराणसी सीट से चुनावी हुंकार भरेंगे तो वहीं केंद्र गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर और मनसुख माविया पोरबंदर से चुनाव लड़ेंगे।
BJP First Candidate List: विपक्ष की क्या प्रतिक्रिया रही ??
BJP First Candidate List: विपक्ष की प्रतिक्रिया क्या रही अगर इसकी बात करे तो हर बार विपक्ष की प्रतिक्रिया आना तो लाजमी ही होता है तो इस बार भी विपक्ष की प्रतिक्रिया आने की शुरुआत हो चुकी है पीएम मोदी की वाराणसी से चुनाव लड़ने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने क्या कुछ कहा देखिए यह परंपरागत कांग्रेस की सीट है रघुनाथ सिंह जी लगातार तीन बार यहां के सांसद रहे हैं पंडित कमलापति त्रिपाठी जी रहे हैं यह बनारस पूरी तरीके से कांग्रेस के मिजाज का जो है
शहर रहा है पान बनारसी पान पर कोई टैक्स नहीं लगता था बनारसी साड़ी पर कोई टैक्स नहीं लगता था मोदी जी के समय आप सांसद हैं देश के प्रधानमंत्री हैं पान वाले पर भी टैक्स लग रहा है साड़ियों पर भी टैक्स लग रहा है पहले बनारसी साड़ी पर टैक्स नहीं था पान पर टैक्स नहीं था सब लोग आनंद लेते थे आज सब जगह लोग टैक्स दे रहे हैं आज वही बनारस का पान महंगा हो गया बनारस की साड़ी महंगी हो गई सब कुछ आज महंगी होती जा रही है मतलब सब चीज आपके आने से सब चीजें बर्बाद होती जा रही है काशी की जो परंपराएं ध्वस्त होती जा रही। धन्यवाद !
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल BJP First Candidate List: जारी ?क्या प्रधानमंत्री कही और से लड़ेंगे चुनाव ? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद!
आप इसे भी पढ़े.
रामेश्वरम कैफ़े ब्लास्ट- ये कोई दुर्घटना है या फिर ,आतंकवादी हमला?
Drugs & Magic Remedies Act क्या है ?क्यों Patanjali को कोर्ट ने लगाई फटकार?
Top 25 Best Selling Cars In February 2024-लेकिन नंबर वन पर कौन सी है?