नमस्कार आज हम बात करने वाले है 10 लाख में आने वाली BEST 5 SUV गाड़िया के बारे में अगर आपको 10 लाख के अंदर SUV गाड़ी लेनी है जो अच्छा माइलेज भी आपके लिए निकाल दे तो आज मैं आपको ऐसी ही टॉप एयूवी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहा हूं जो ऑन रोड 10 लाख के अंदर अंदर आ जाती है अगर आपको ज्यादा माइलेज चाहिए, आपको ज्यादा पावर आउटपुट चाहिए, अच्छी दिखने वाली कार ढूंढ रहे हो, इंटीरियर में नेक्स्ट लेवल कंफर्ट चाहिए तो यह आर्टिकल खास आप लोगों के लिए है, इस आर्टिकल के अंदर मैं उन कारों के बारे में आपको डिटेल में इंफॉर्मेशन देने वाला हूं जो कि फिलहाल के लिए इंडिया में बिक रही है । तो आइये हम सिलसिलेवार तरीके से एक एक करके बात करते है।
10 लाख में आने वाली BEST 5 SUV गाड़िया- नंबर 5,4और3 पर कौन सी है
10 लाख में आने वाली BEST 5 SUV गाड़िया- फिफ्थ नंबर पर आती है Kia Sonet जिसका हाल ही में जिसका फेसलिफ्ट लांच किया गया है एंड यह भी एक स्पेशियस और लुक वाइज भी बेस्ट गाड़ी कहीं जा सकती है जिसमें बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी maruti से थोड़ी बेहतर है जिसको ग्लोबल एन कैप से थ्री स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है जो इतनी खराब भी नहीं मानी जा सकती इंजन की बात करें तो फोर सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन में आती है जो पेट्रोल में 18 केएमपीएल और डीजल में 22 kmपीएल माइलेज आसानी से निकाल देती है 10 लाख ऑन रोड में गाड़ी का पेट्रोल में एचटी के वेरिएंट्स आता है जो ऑन रोड 960000 में मिल जाता है नंबर फोर पर आती है maruti की brezza जो मोस्ट डिमांडडेड और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी है पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन में आती है, गाड़ी को सीएनजी में भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है,
गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स गाड़ी को और भी सुंदर बनाते हैं, जैसे सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सिक्स एयरबैग्स, एबीएस विथ ईबीडी के साथ, हिल होल्ड असिस्ट और फोर की ग्लोबल एन कैप से सेफटी रेटिंग भी मिल जाती है, बात करें इंजन की तो 1462 सीसी के फोर सिलेंडर इंजन के साथ यह गाड़ी पेट्रोल में 18 और cng में 27 तक की माइलेज निकाल देती है, 10 लाख ऑन रोड में गाड़ी का पेट्रोल में cng वेरिएंट मिल जाता है, जबकि पेट्रोल में 9 लाख ऑन रोड में मिल जाता है जो सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट भी माना जाता है नंबर तीन पर हमने रखा है Hyundai को जो अपने सेगमेंट में प्राइस रेंज के हिसाब से सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है और सभी काम के फीचर्स गाड़ी में मिल जाते हैं और लुक वाइज तो गाड़ी सबको पसंद आती ही है एंड ग्लोबल एंड कैप से गाड़ी को फोर की सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई है 998 सीसी पेट्रोल में 1197 टर्बो पेट्रोल में और 1493 सीसी डीजल इंजन में गाड़ी सेट 17 केपीएल पेट्रोल में और 22 केएमपीएल डीजल में माइलेज मिल जाती है 10 लाख के अंदर गाड़ी का पेट्रोल में एस वेरिएंट्स आता है जो ऑन रोड 990000 में मिल जाता है जिसमें सभी काम के फीचर्स भी मिल जाते हैं।
10 लाख में आने वाली BEST 5 SUV गाड़िया- नंबर 2 और 1 पर कौन सी है
10 लाख में आने वाली BEST 5 SUV गाड़िया-नंबर दो पर Hyundai Exter गाड़ी है जिसको जुलाई 2023 में लांच किया गया है जिसने मार्केट में काफी खलबली मचा दी है जो Tata punch गाड़ी को टक्कर देने में कामयाब हुई है Hyundai Exter सही मायनों में एक फीचर स्टिक गाड़ी लगती है जिसको बहुत ही सहजता और प्यार के साथ डिजाइन किया गया है क्योंकि गाड़ी में 1.24 सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो Tata punch के कंपेरिजन में ज्यादा रिफाइन एंड पावरफुल है एंड गाड़ी में 391 लीटर बूट स्पेस स्टैंडर्ड सिक्स एयरबैग्स पैनोरामिक सनरूफ 185 एमएम ग्राउंड क्लियरस भी मिल जाता है जो गाड़ी को सही मायने में फीटर स्टिक बना देता है गाड़ी एक्सटीरियर वाइज काफी बोल्ड और स्पेशियस नजर आती है इसके साथ ही गाड़ी में 8 इंच टच स्क्रीन स्टीरिंग माउंटेड कंट्रोल क्रूज़ कंट्रोल डैश कैम ऑटो एसी ऑटो सेंस वाइपिंग जैसे कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं
जो गाड़ी को एक फीचर स्टिक गाड़ी बना देते हैं गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन में आती है पेट्रोल में गाड़ी से 18 की माइलेज जबकि सीएनजी में 27 तक की माइलेज क्लेम की जाती है गाड़ी की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख से 10 लाख तक जाती है एंड 10 लाख में गाड़ी का पेट्रोल में SX ऑप्शनल जबकि सीएनजी में SX वेरिएंट्स आसानी से मिल जाते हैं नंबर एक पर आती है Tata punch जो आज के टाइम की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोस्ट कमांडिंग माइक्रो SUV है क्योंकि यह गाड़ी फाइव स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है 1199 सीसी3 सिलेंडर इंजन के साथ पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन में आती है पेट्रोल में 17 to 20 kmपीएल जबकि सीएनजी में 26 तक की माइलेज क्लेम की जाती है बीएस6 सेकंड फेज के अपडेट के बाद गाड़ी की माइलेज में काफी सुधार भी हुआ है बात करें एक्स शोरूम प्राइस की तो 6 लाख से 10 लाख तक गाड़ी का प्राइस जाता है एंड 10 लाख ऑन रोड में गाड़ी का पेट्रोल में क्रिएटिव डीटी वेरिएंस आपको 960000 ऑन रोड में मिल रोड 980000 में मिल जाता है एंड Tata punch को ईवी में भी लांच कर दिया गया है जो 12 लाख के आसपास ऑन रोड प्राइस में मिलती है।
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल 10 लाख में आने वाली BEST 5 SUV गाड़िया-कौन -कौन सी है से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद!
आप इसे भी पढ़े.