आज हम बात करने वाले है 5 Lowest Selling Car In January 2024 लेकिन लोवेस्ट सेलिंग कार में आने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि गाड़ी अच्छी नहीं है, गाड़ी खराब है, गाड़ी में कोई कमी है, कई बारी होता यह है कि गाड़ी काफी ज्यादा एक्सपेंसिव होती है, इसलिए उसकी सेल्स ज्यादा नहीं होती है, कई बार ही कुछ गाड़ियां ऐसी भी होती हैं जो कंपटीशन में पीछे रह जाती हैं और सेगमेंट की कई सारी गाड़ियां ऑलरेडी मार्केट में होती हैं जिसकी वजह से उनकी सेल्स नहीं हो पाती है, यह भी बड़े रीजनस होते हैं गाड़ियों के कम बिकने के पीछे, इस आर्टिकल में भी कई गाड़ियां ऐसी हैं जो कम बिकी हैं इस महीने,तो आइये सिलसिलेवार तरीके से जानने की कोशिश करते है।।
5 Lowest Selling Car In January 2024 – नंबर वन ???
5 Lowest Selling Car In January 2024 – Citroen Car c5 Aircross नंबर वन पोजीशन पर है क्योकि इसकी केवल एक ही यूनिट बिकी है इसकी और ये एक प्रीमियम एसयूवी है, 2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है. है केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में ₹3767 से इसकी प्राइस शुरू होती है 17.5 की एमपीएल का माइलेज इसमें मिल जाता है यूरो एंड कैप में फोर की सेफ्टी रेटिंग्स इसको मिली हुई है हालांकि सेल्स कम होने के पीछे सबसे बड़ा रीजन इसके प्राइजेस हैं लेकिन इंटीरियर में काफी लग्जरियस फीचर्स आपको मिल जाते हैं । और भी बहुत ख़ास फीचर्स इसमें आपको देखने को मिलती है।
5 Lowest Selling Car In January 2024 – नंबर टु???
5 Lowest Selling Car In January 2024 – नंबर पर जो है उसका नाम है Mahindra Marazzo सेकंड पोजीशन पर 32 यूनिट्स के साथ में, 1.5 लीटर का डीजल इंजन ही यहां पर आपको मिलता है, इसमें अपडेट देने की बहुत ज्यादा जरूरत है, सेवन और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, ₹1439000 से प्राइस शुरू होती है, ₹16,80000 तक जाती है,इसमें बहुत अच्छे फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा ,इसका मॉडल भी कुछ ख़ास नहीं है और प्राइस भी इतनी ज्यादा है ,इसके काम बिकने का ये भी एक कारण है ।
5 Lowest Selling Car In January 2024 – नंबर थ्री ??
5 Lowest Selling Car In January 2024 – जो नंबर थर्ड पोजीशन पर है वो है Skoda Kodiaq इसकी केवल अभी तक 53 यूनिट्स बिके हैं जनवरी 2024 में तीन वेरेंट्स आते हैं लेकिन इसके अंदर यहां पर ये केवल पेट्रोल वेरेंट में आती है केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन यहां पर आपको मिलता है ₹3850000 से प्राइस शुरू होती है ₹4175000 तक जाती है देखने में भले ही आपको छोट लग रही हो, लेकिन रोड प्रेजेंट्स में ये काफी ब्रॉड लगती है, काफी बड़ी और काफी लंबी चौड़ी दिखती है,इसमें बहुत अच्छे फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा ,इसका मॉडल भी कुछ ख़ास नहीं है और प्राइस भी इतनी ज्यादा है ,इसके काम बिकने का ये भी एक कारण है ।
5 Lowest Selling Car In January 2024 – नंबर फोर एंड फाइव ???
5 Lowest Selling Car In January 2024 – नंबर फोर पर है Hyundai Ioniq 5 जिसके केवल अभी तक 95 यूनिट्स ही बिके हैं इसके जनवरी 2024 में इसमें एक ही वर्जन आता है रियर व्हील ड्राइव वाला 72.6 किलोवाट आर का बैटरी पैक यहां मिल जाता है 630 किमी से ज्यादा की इसमें रेंज मिल जाती है Hyundai की प्राइस शुरू होती है ₹4650000 से है । नंबर फाइव पर है Hyundai Kona इसके अभी तक केवल 102 यूनिट बिके हैं और ये फिफ्थ पोजीशन पर आ गई है इलेक्ट्रिक एसयूवी है एक बार फुल चार्ज होने के बाद 450 किमी की रेंज आसानी से दे देती है, यहां पर इसका अपडेटेड वर्जन ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया गया है पहले ही इंडिया में कब तक किया जाएगा कोई अनाउंसमेंट नहीं है ना ही कोई टेस्टिंग की अपडेट सामने आ रही है फिलहाल कोना ये भी मार्केट में अवेलेबल है अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ में एक्स शोरूम प्राइस ₹2384000 से शुरू होती है और ₹2430000 तक जाती है और इस पर जो डिस्काउंट आपको अभी दिया जा रहा है उसके बाद इसकी प्राइस और भी कम हो जाएगी। धन्यवाद !
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल 5 Lowest Selling Car In January 2024 – क्यों क्या थे कारण ?? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद
आप इसे भी पढ़े.