आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है क्या Monkey Man Movie होगी इंडिया में बैन?-लेकिन क्यों क्या है ऐसा कारण जिस वजह से देश दुनिया में तारीफ़ की जा रही इस मूवी को भारत में बैन करना पड़ रहा है ,करंट पॉलिटिकल सिचुएशन देखते देव पटेल की मंकी मैन इंडिया में सेंसर हो सकती है भले ही बाहर के देशों की ऑडियंस को इस फिल्म की स्क्रीनिंग बेहद पसंद आई भारत की ऑडियंस देव पटेल की इस फिल्म से उतना खुश नहीं है उनका कहना है कि देव पटेल की यह फिल्म भारत को एक नेगेटिव लाइमलाइट में दिखाती है क्या है पूरी कहानी आइये सब कुछ जानने की कोशिश करते है सिलसिलेवार तरीके से ।। नमस्कार मेरा नाम है विक्रम सिंह ,और हम इस आर्टिकल के माद्यम से आपको Monkey Man Movie के बारे में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।
क्या Monkey Man Movie होगी इंडिया में बैन?- क्या है कहानी?
क्या Monkey Man Movie होगी इंडिया में बैन?- कहानी ये है की देव पटेल की फिल्म मंकी मैन जो उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होने वाली है रिसीवड स्टैंडिंग ओवेशन एट द साउथ वेस्ट फिल्म फेस्टिवल जो टेक्सस यूनाइटेड स्टेट्स में मनाया जाता है और भले ही बाहर के देशों की ऑडियंस को इस फिल्म की स्क्रीनिंग बेहद पसंद आई भारत की ऑडियंस देव पटेल की इस फिल्म से उतना खुश नहीं है उनका कहना है कि देव पटेल की यह फिल्म भारत को एक नेगेटिव लाइमलाइट में दिखाती है
जहां एक गुरु को एज अ विलन पोट्रे किया है और कैसे वह विलन देव पटेल के कैरेक्टर की लाइफ अपने इंटरपर्सनल पॉलिटिक्स और करप्टेड माइंडसेट के चलते तबाह कर देता है इस बारे में दिखाया गया है अगर आपने इस फिल्म का ट्रेलर देखा है तो आपको पता होगा कि कैसे इस फिल्म में देव टेल का कैरेक्टर हनुमान जी के रेफरेंस में चीजें करता है और कैसे इस फिल्म का टाइटल भी भगवान हनुमान के रेफरेंस में ही रखा गया है अब काफी लोगों को यह रिलीजस एंगल भी पसंद नहीं आ रहा है लोगो के हिसाब से शोभिता धुलिपाला का फिल्म में एक एस्कॉर्ट का काम करना जब की उनका नाम फिल्म में सीता है ये चीज बहुत दुख देता है हिदुओ को इस फिल्म ने पॉलिटिक्स और कास्ट सिस्टम जैसे टॉपिक्स को टच किया है।।
क्या Monkey Man Movie होगी इंडिया में बैन?- पब्लिक क्यों नहीं पसंद कर रही है फिल्म को?
क्या Monkey Man Movie होगी इंडिया में बैन?- पब्लिक इसको इसलिए नहीं पसंद कर रही है इस फिल्म को क्योकि पब्लिक को लगता है की इस फिल्म से हॉलीवुड का सिर्फ एक एजेंडा है टू टारगेट द इंडियन ऑडियंस एंड स्पिन द नैरेटिव अराउंड पॉलिटिक्स क्योंकि लोकसभा इलेक्शंस आने वाले हैं एक यूजर ने यह भी कहा कि कैसे जब उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर देखा था तब उन्हें यह फिल्म इंटरेस्टिंग लगी थी मगर अब जैसे तैसे से इस फिल्म की डिटेल सामने निकल के आ रही हैं
वो सोचते है की उनका मोटिव भी इंडिया की बुराई करके एक हिट फिल्म बनाने का है और जहां देव पटेल ने एक तरफ पूरी फिल्म इन हिंदू डीटी पर बना दी है वहीं दूसरी तरफ सीबीएफसी ने ब्लैक पैंथर में एक डायलॉग जिसमें हनुमान जी का सिर्फ एक छोटा सा रेफरेंस था उसे भी सेंसर कर दिया था ऐसे सरकमस्टेंसस में अब देव पटेल का मंकी मैन रिलीज करना बहुत सवाल उठा रहे है क्या इसे इंडिया में रिलीज किया जाएगा जो लोग नहीं जानते उन्हें मैं यह बता दूं कि देव पटेल की यह फिल्म पहले होने वाली है साथ ही इस फिल्म में जो पंजाबी म्यूजिक का यूज हुआ है इन इट्स ट्रेलर उसने तो अलग ही जान डाल दी है इस फिल्म में एंड लद इसके ट्रेलर का एक काफी मिक्स्ड रिस्पांस मिला है लोगों से कई लोग तो यह तक कह रहे हैं कि इस फिल्म को पक्का से सेंसर कर दिया जाएगा।। धन्यवाद !!
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल क्या Monkey Man Movie होगी इंडिया में बैन?- लेकिन क्यों क्या है कहानी ?? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद!
आप इसे भी पढ़े.