आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले है Crew Trailer Review 2024 की ,ये मूवी एक प्रकार से महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है यह फिल्म एक मजबूत महिला कलाकारों की टोली के साथ एक मनोरंजक रोमांच का वादा करता है। यह समीक्षा फिल्म की मनोरंजन क्षमता को उजागर करती है, जिसमें तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का दमदार किरदार है। तो अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि बॉलीवुड की तीन हसीनाएं आपको एक मनोरंजक यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म आपको हंसी, रोमांच और मनोरंजन का तड़का एक साथ परोसेगी। तो चलिए इस फिल्म के एक एक पहलू पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा करने शुरू करते है।। नमस्कार !!
Crew Trailer Review 2024 -कौन-कौन किरदार है इस फिल्म में?
Crew Trailer Review 2024 -तो अगर इस फिल्म में होने वाले किरदार की बात करे तो इस फिल्म में कृति सेनन, करीना कपूर खान और तब्बू है इस फिल्म के साथ, पहली बार कृति सेनन, करीना कपूर खान और तब्बू ये तीनों अभिनेत्रियां स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली हैं। बता दें ये तीनों एक्ट्रेस अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय से आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। फिल्म में कई दृश्य ऐसे हैं, जहाँ इन तीनों अभिनेत्रियों की डायलॉग डलिवरी जबरदस्त है, इसे देख के कहा जा सकता है यह फिल्म आपको हंसी, रोमांच और मनोरंजन का तड़का एक साथ परोसेगी। और आपको बता दे की इस फिल्म में दिलजीत दोशांझ भी है जो कॉमेडी किंग मने जाते है और इस फिल्मे कपिल शर्मा भी नजर आने वाले है दिलजीत दोशांझ और कपिल शर्मा की वजह से इस फिल्म में और चार चाँद लगने वाले है।।
Crew Trailer Review 2024 -क्या है कहानी?
Crew Trailer Review 2024 -अगर हम इस फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म की कहानी तीन एयर होस्टेज की है, जो अपनी सैलेरी को लेकर काफी परेशान रहती हैं, और फिर एक दिन उन्हें फ्लाइट में खूब सारा सोना मिलता है, लेकिन जल्द ही वह सोने के कारण कानून के नजर चढ़ जाती हैं, अब वह बचती हैं या जेल जाती हैं, इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी। तो देर किस बात की? इस समर, “क्रू” के साथ एक कभी न भूलने वाली यात्रा का आनंद लें!, यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है।
गुड न्यूज और गोलमाल जैसी कई फिल्मों में करीना कपूर खान अपनी हास्य कला से आपको परिचित करवा चुकी हैं इस बार भी एक्ट्रेस आपको हंसा हंसा के लोटपोट कर देंगी, वहीँ तब्बू एक एयर होस्टेस के रूप में अपनी बेजोड़ अदाकारी का प्रदर्शनकरती हुयी नजर आयीं हैं और कृति सेनन अपनी मधुर मुस्कान और मनमोहक चार्म से फिल्म में चार चांद लगाने को तैयार हैं। वैसे इस फिल्म में ये तीनो एक्ट्रेस सोना चुराने का काम भी करती ,क्योकि जिस कंपनी के लिए ये तीनो काम करते है वो बैंक्रप्ट हो चुकी होती है और एमके पास पैसे की कमी हो जाती है तो ये तीनो गोल्ड स्मगलिंग का काम करती है जिसका पता लगाने के लिए दिलजीत दोशांझ के इंट्री होती है वैसे देखने में तो यही लग रहा है।। धन्यवाद !!
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल Crew Trailer Review 2024 -क्या टूटने वाला है सभी फिल्मो का रिकॉर्ड ? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद!
आप इसे भी पढ़े.