PayTM बैन क्यों हुआ: अगर आप के पास फ़ोन है या फिर कभी न कभी किसी दुकान पर जाते है । तो आपने payTM का सिंबल या QR तो देखा ही होगा । या फिर कही तो सुना ही होगा टीवी , मोबाइल,लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर की payTM करो । ये तो payTM नोटबंदी के समय भी तो खूब चर्चा में था क्यों की नोटबंदी से मार्केट में तो नोट खत्म ही हो गया था तो लोगो ने ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया में कदम रखते हुए payTM तथा अन्य पेमेंट ऐप्स बहुत उसे किया था ।लेकिन अभी की न्यूज ये है की payTM को बैन कर दिया गया है आरबीआई ने इस पर कड़ा फैसला लेते हुए आरबीआई ने कहा है की आपकी सभी पेमेंट को 29 फरवरी 2024 तक रोक दिया जाएगा मतलब
payTM बैन कर दिया जाएगा ।आइए जानते है इसकी पूरी कहानी क्या है क्यों ऐसी नौबत आई की आरबीआई को इतना कठोर फैशला लेना पड़ा ।
PayTm बैन – क्या है पेमेंट बैंक vs कमर्शियल बैंक ?
आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से payTM की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंटस बैंक के नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दी है आरबीआई ने payTM को बैन करने का आदेश 31 जनवरी 2024 को दिया था । लेकिन payTM बैन को समझने के लिए पहले आपकों ये समझना पड़ेगा की पेमेंट बैंक और कमर्शियल बैंक में क्या अंतर है । आप को बता दे की पेमेंट बैंक केवल १ लाख तक का डिपोजिट केवल ले सकती है बस जबकि अगर वही कमर्शियल बैंक की बात करे तो ये बैंक 1 लाख से ज्यादा तक का डिपोजिट ले सकती है।
अगर इन दोनो में और चीज में डिफरेंस देखा जाए तो आप को बता दे की पेमेंट बैंक खोलने के लिए १०० करोड़ रूपए आरबीआई को दिखाना पड़ता है ।और वही जब हम कमर्शियल बैंक की बात करे तो उसमे आरबीआई को ५०० करोड़ दिखाना पड़ता है । वैसे आपको बता दे की पेमेंट बैंक के अंतर्गत पेटीएम , गूगल पे , फोन पे आते है जबकि कमर्शियल बैंको के अंतर्गत एसबीआई , सीबीआई , सीबीआई आदि बैंक शामिल है आरबीआई ने payTM पर बैन आरबीआई की धारा (35) A के तहत किया गया है ।
PayTM क्यों हुआ बैन?
payTM 2010 में विजय शेखर शर्मा ने इसकी शुरुआत की थी । इसकी वन97 कम्यूनिकेशंस है ।चाइना की एक कंपनी ANT कंपनी इसके अंदर 10% से ज्यादा की हिस्सेदारी रखती है । मतलब ये कंपनी payTM के बोर्ड मेंबर में शामिल कंपनी में से है । अच्छा इस पर आरोप इस चीज का भी है की ये अपने ग्राहकों की पर्सनल डिटेल्स चाइना के साथ शेयर करता है । आरबीआई ने कई बार सवाल भी पूछे और नोटिस भी भेजा लेकिन इस पर कोई फर्क नही पड़ा।
आपको बता दे की और भी कारण है जैसे की payTM में कम से कम क्रेडिट 1 लाख है और 100 करोड़ का फंड भी मेंटेन करना पड़ता है लेकिन payTM में इसमें अनियमितता देखी जा रही थी और में ग्राहकों की केवाइसी सही ढंग से नहीं हो रही थी जिस कारण से इस पर भी आरबीआई ने इसे सही करने की चेतावनी इसे दी लेकिन payTM ने इसमें कोई सुधार नहीं किया और आरबीआई ने payTM बैन कर दिया । फिलहाल ग्राहकों को अपने पैसे को लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं है क्यों ये आरबीआई से जुड़ी हुई थी इसलिए आप ग्राहकों का पैसा सेफ रहेगा । धन्यवाद !
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल PayTM बैन से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद
आप इसे भी पढ़े.