आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है Maidaan Trailer Review 2024 की ,अगर आप देशभक्ति और हिस्ट्री रिलेटेड थ्रिल पिक्चर देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आप के लिए है अजय देवगन की ये फिल्म मैदान लंबे समय से पोस्टपोन होती आ रही है लेकिन अब यह फिल्म ईद 2024 पर रिलीज होने जा रही है 7 मार्च की दोपहर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया वैसे ये फिल्म बहुत दिन से पोस्टपोन हो रही थी लेकिन फाइनली ये फिल्म आपको देखने को मिलने वाली है वैसे अगर ट्रेलर के हिसाब से देखा जाए तो ये फिल्म ताबड़ तोड़ कमाई करेगी और इस फिल्म से कई फिल्मो का रिकॉर्ड भी टूटेगा ,तो आइये इसके बारे में डिटेल में सब कुछ जान्ने की कोशिश करते है।।
Maidaan Trailer Review 2024 – की कहानी क्या है ??
Maidaan Trailer Review 2024 – फिल्म की कहानी 1952 से 1962 के बीच घटेगी जिसे भारतीय फुटबॉल का स्वर्णम काल माना जाता है फिल्म में अजय ने भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम का रोल किया है देश को आज सा हुए 5 साल हो गए थे ऐसे में भारतीयों के सपने बिखरने लगे थे आजादी के वक्त सपने देखे थे कि नया देश बना है इस दुनिया में हम अपनी जगह बनाएंगे लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल उलट निकली ट्रेलर की शुरुआत में अजय का किरदार कहता है कि ना ही हम सबसे बड़े मुल्क हैं और ना ही सबसे अमीर वह जानता है कि पूरी दुनिया का ध्यान खुद की ओर खींचने का एक ही तरीका है फुटबॉल का खेल पूरी दुनिया फुटबॉल देखती है
वह गेम खेलती है इसलिए सैयद रहीम ने 10 साल का टाइम मांगा है इस इस वक्त में फुटबॉल की ऐसी टीम तैयार करेंगे जिसे कोई हरा नहीं पाएगा फिर शुरू होती है सड़क से उठाकर स्टार बनाने वाली जर्नी अलग-अलग कोनों से खिलाड़ियों को ढूंढकर अपनी टीम बनाते हैं ऐसे में उन लोगों के सामने चुनौती आती है भारतीय राजनीति में बदलाव होते हैं सरकारी अधिकारी रहीम के सपने पर तंज कसते हैं हर तरह की नकारात्मकता से लड़ने के बाद ये टीम अपने मुकाम तक पहुंचती है मैदान के ट्रेलर को टिपिकल ढंग से काटा गया है हम रहीम के पर्पस से लेकर उसके चैलेंज तक सभी की जल देखते हैं स्पोर्ट्स की बायोपिक के साथ एक बड़ा मसला होता है खेल और इमोशन के बीच सही बैलेंस नहीं बना पाते मैदान का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यहां वह केस नहीं होगा रहीम की निजी जिंदगी में आने वाली मुश्किलों से हम रूबरू होते हैं साथ ही फुटबॉल फील्ड वालाएक्शन भी एक्साइटिंग लग रहा है।
Maidaan Trailer Review 2024 – ट्रेलर में और ख़ास क्या है ?
Maidaan Trailer Review 2024 – वैसे आपको बता दे की मैदान पिछले 5-6 साल से लगातार पोस्टपोन होती आ रही है बीच में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बताया था कि vfx एक फिक्स की वजह से काम बढ़ रहा है ट्रेलर देखकर लग रहा है कि बनावटी किस्म के नहीं लग रहे हैं फिल्म की कहानी बीते दौर की है उस समय का टच देने के लिए कलर पैलेट में भूरा गहरा हरा और नीला रंग इस्तेमाल किए गए हैं बाकी एआर रहमान ने फिल्म के लिए म्यूजिक दिया है ट्रेलर में बस एक चीज खटकती है कुछ मोमेंट्स को लार्जर देन लाइफ बनाने के चक्कर में बैकग्राउंड म्यूजिक को लाउड रखा गया है उससे डायलॉग दब रहे हैं बाकी ट्रेलर में अजय देवगन रहीम के लहजे में अपने डायलॉग नहीं बोलते दिखते वो अजय ही है |
और यह फिल्म के लिए काम कर रहा है अजय को देखकर लग रहा है कि व कन्वे के साथ काम कर रहे हैं एक्टिंग की इंटेंसिटी से एक्सेंट जैसी चीजें ढक जा रही हैं उनके अलावा फिल्म में प्रेमनी और गजराज राव भी हैं गजराज राव और अमित शर्मा इससे पहले बधाई हो में भी साथ काम कर चुके हैं मैदान अप्रैल 2024 में आ रही है अभी मेकर्स ने रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन यह अक्षय कुमार और टाइगर शॉफ की बड़े मिया छोटे मियां से भिड़ने वाली है इन दोनों में से कौन बड़ी ओपनिंग लेगा यह समय आने पर पता चलेगा बाकी मैदान को देखकर लग रहा है कि फुटबॉल बॉक्स ऑफिस के नेट में बड़ा छेद करने वाली है।। धन्यवाद !
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल Maidaan Trailer Review 2024 – क्या टूटने वाले है कई फिल्मो के रिकॉर्ड ? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद!
आप इसे भी पढ़े.