Learning License Test Online: अगर आपने आधार की ईकेवाईसी के जरिए अपना जो ड्राइविंग लाइसेंस है वह ऑनलाइन अप्लाई किया है जिसमें कि आपको आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती आपको जो लर्निंग टेस्ट है वो भी आप अपने मोबाइल कंप्यूटर से दे सकते हो तो अप्लाई करने के बाद में जो यूजर आईडी पासवर्ड आपको मिलता है उसके जरिए आपको टेस्ट देना है जो की आप सभी को parivan.gov.in ये इसका ऑफिशियल पोर्टल है।
ड्राइविंग लाइसेंस प्रोसेस
आपको इस पोर्टल को ओपन कर लेना है और यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस से रिलेटेड कोई भी सर्विस को अगर एक्सेस करना है तो आपको जो ड्राइवर लॉयन्स का जो ऑप्शन आ रहा है। उसमे आपको मोरे के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे आप क्लिक करोगे तो आप रिडायरेक्ट हो जाते हो अपनी स्टेट सिलेक्शन पेज पर आप जिस भी स्टेट से हो उस स्टेट का जो नेम है इस लिस्ट में सेलेक्ट करना है, जब आप अपने स्टेट का नेम चूज किया है तो आपका जो पेज है ऑटोमेटिक रिडायरेक्ट होता है और हमारे सामने हमारे स्टेट का जो परिवहन डिपार्टमेंट का पोर्टल है हम उसी पेज पर आ जाते है फिर आपको सबसे पहले तो कांटेक्टलेस सर्विसेस कौन-कौन सी है आज की डेट में आरटीओ ऑफिस में अवेलेबल है आप सब यहाँ पर देख सकते है। फिर हम स्किप कर लेंगे फिर आपके सामने लर्निंग लाइसेंस रेगुलर लाइसेंस के लिए कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
Learning License Test Online
आपको एग्जाम है वो आपको ऑनलाइन कैसे देने होंगे इसके लिए आप सभी को लर्नर लाइसेंस की जो टैब दिखाई गई मेनू के सेक्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करते हो तो यहाँ पर आपको बहुत सरे ऑप्शन देखने को मिल मिलते है जो लर्निंग लाइसेंस से रिलेटेड होते है। यहाँ पर जो टेस्ट है आप ऑनलाइन दे सकते है। आप इसी के साथ मुक टेस्ट अगर आपको करना है किस-किस तरीके से क्वेश्चन आएंगे, इसमें कैसे पूरा एग्जाम होगा तो वो पहले से ही प्रिपेयर कर सकते हो। इसमें जो इवन क्वेश्चन भी अगर आपको देखना है तो यहां पर आप पहले से ही क्वेश्चन को प्रिपेयर कर सकते हो किस-किस तरीके के एग्जाम में क्वेश्चन आएंगे वो सारी चीजें आपको मिल जाएंगी।
आपको यहाँ पर जो टेस्ट देने के लिए आप सभी को ऑनलाइन एलएल टेस्ट स्टाइल वाला जो ऑप्शन दिखाया गया है हमें इसी ऑप्शन पे क्लिक करना है इस पर क्लिक करने के बाद यहां पर एलएल एप्लीकेशन नंबर फिल करने के लिए बोला जाता है आप जब भी अपने फॉर्म को सबमिट किया होगा उस समय ये जो नंबर है जनरेट होकर के आ जाता है तो वही नंबर आपको यहां पर एंटर करना है। इसमें आपको कैप्चा कोड सेम कैपिटल फिल कर देना है। और फिर सबमिट कर देना है फिर आपके जो डॉक्यूमेंट है वो वेरीफाई हो चुके हैं, अगर आपके क्यूमेंट वेरीफाई नहीं हुए तो आपको यहां पर पासवर्ड को फिल करने का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा। अगर यहाँ पर आपका पासवर्ड फील करने का ऑप्शन है तो आपका जो एप्लीकेशन पासवर्ड है वो परिवहन डिपार्टमेंट की तरफ से जनरेट कर दिया गया है। आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो चुके हैं। आप अपना एलएल टेस्ट दे सकते हो आपका जो पासवर्ड है वो एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल फोन पर सेंड किया जाता है । जो पासवर्ड आया है वो पासवर्ड और अपनी डेट ऑफ बर्थ फील करेंगे फिर एंटर कर देना है।
Online Test Process
इसके बाद आपको ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए अथनीकेट के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो फ्यू सेकंड प्रोसेसिंग चलेगी, प्रोसेसिंग चलने के बाद में आप सभी का जो फेस अथनिकेशन है यहां पर कंप्लीट हो जाता है, इसके बाद आप सभी को एग्जाम स्टार्ट हो जाएगा सेम इसी तरीके का पोर्टल आता है जब आप आरटीओ ऑफिस में टेस्ट करने के लिए जाते हो इसके आप टिन्यू के ऑप्शन पे क्लिक करना है फिर आप फेस मॉनिटरिंग के सामने होंगे फिर उसके बाद आप कंटिन्यू कर देना है फिर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना है एक ऑप्शन आएगा टर्म एंड कंडीशंस का अत है। आपको दोनों पर क्लिक कर लेना है।
फिर कंटिन्यू कर देना है और एक बात का आपको ध्यान देना होगा की आप कैमरे के सामने स्ट्रेट बैठना है। इसके बाद जो क्वेश्चन है वो आना स्टार्ट हो जाएगा आपको हर क्वेश्चन को हल करने के लिए 30 सेकंड का टाइम दिया जाता है। आपके साणे जो क्वेश्चन पूछा जाइएगा वो कई तरीके के चिन्हएते है इससे क्या प्रदर्शित होता है रोड पे अगर आपको इस तरीके के सिंबल देखने को मिलता है इस तरीक से कई सरे क्वेश्चन पूछे जाएंगे जैसे प्राथमिक चिकित्सा, चौकी, आराम करने की जगह, अस्पताल और पेट्रोल पंप इस तरीके चार ऑप्शन होंगे और कोई एक ऑप्शन पर क्लिक कर के कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इस तरीके से आपके सामने टोटल आठ क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो की आपको उसके सही ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसी के साथ आपका जो लर्नर लाइसेंस नंबर है (Learning License Test Online) जनरेट होकर के आ जाएगा इसको कॉपी कर लेना है फिर एक ऑप्शन अत है प्रिंट योर लर्नर लाइसेंस की टैब दी गई है इस पे क्लिक करना है फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी जो की आप उस ओटीपी को फील कर देना है फिर सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है। इसके बाद आपका जो लर्नर लाइसेंस है वो जनरेट हो कर के आ चुका है।
अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में बताए Learning License Test Online गई इस जॉब के बारे आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर और इसके बारे में अपने दोस्तों को भी बताये और इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल के बारे में जानने के लिए NewsJila.com से जुड़े रहे। धन्यवाद.
आप इसे भी पढ़े.