सभी लोगो को बजट का इन्तजार ,रहता है हर साल ,सभी लोगो को बजट का इन्तजार इसलिए रहता है की एक तो यह है की स्टूडेंट्स को एग्जाम रिलेटेड जानकारी के लिए , उद्योगपति को उद्योग सम्बन्धी जानकारी के लिए , और कुछ लोगो को इसलिए रहता है की उनके क्षेत्र में कितनी राशि का योगदान बजट द्वारा दिया गया है ताकि उनका क्षेत्र आगे बृद्धि कर सके ,जैसे की हॉस्पिटल, एजुकेशन , डिफेन्स और अन्य क्षेत्रो के लिए , तो फाइनली बजट 2024 आ चुका है,ये बजट हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा संसद में पेश किया गया ,उनके द्वारा इस बजट को एक घंटे के लम्बे भाषण के समय में बताया गया ,किस क्षेत्र में किसको क्या मिला है इस बजट के द्वारा आइये एक एक करके जानने की कोशिश करते है की क्या है इस बजट में
बजट 2024- क्या होता है बजट ??
बजट 2024- बजट का मतलब अगर सीधे शब्दो में देखे या समझे तो सरकार जो इस वर्ष में खर्च करने वाली है उसका एक एस्टीमेट होता है , जैसे की आप लोग अपने मंथली इनकम को या इयरली इनकम को अपने पैसे के हिसाब से ये कन्फर्म करते है की हमको कितना कहाँ लगाना है जिसे की आप की सेविंग्स भी हो जाए और आप के जरूरी काम भी हो जाए ,
अगर उसी प्रकार हम सरकार के बजट पर आये तो सरकार के बजट दो प्रकार के होते है पहला होता है रेवेनुए एक्सपेंडिचर – जो आपके हर साल के खर्चे है वो इसमें आते है और दूसरा होता है कैपिटल एक्सपेंडिचर – इसमें पहले से चल रहे खर्चो को रखते है । कुल मिलाकर बजट सरकार की आय और खर्च का ब्योरा होता है और बजट में ये भी पता चलता है की टैक्स कितना लगेगा । आइए अब हम सब जानने की कोशिश करते है की बजट में क्या क्या है ?
बजट 2024- में क्या क्या है ?
बजट 2024– निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार का आखरी बजट पेश किया गया है ये इस सरकार का आखरी साल है मतलब ये है की अंतरिम बजट ही पेश किया गया है । किसी को आयकर दरों में थोड़ी राहत की उम्मीद थी तो किसी को कार्पोरेट टैक्स में थोड़ी राहत की उम्मीद थी लेकिन चुनाव के कारण भी सरकार का बजट चुनावी नही था । निर्मला सीतारमण जी ने कुछ योजनाओं का एलान कर दिया आइए उस पर एक नजर डाल देते है – रेलवे आर्थिक कोरिडोर और एविएशन ये सरकार के पेश किए गए बजट में अहम है वित्त मंत्री ने कहा की पीएम गति शक्ति योजना के तहत तीन रेलवे कोरिडोर का निर्माण होगा इन कोरिडोर के द्वारा लॉजिस्टिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जाएगा ताकि माल धुआई की लागत कम की जा सके 4००० पुराने रेल को सही करके उसको वंदे भारत के स्तर का बनाया जाएगा , इसके अलावा उड़ान योजना के तहत देश में हवाई अड्डा की संख्या दोगुनी करने पर काम किया जाएगा –
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा – – इसके तहत एक करोड़ घरो के ऊपर सोलर पैनल लगाया जाएगा जिससे हर महीन 3०० यूनिट फ्री बिजली का उत्पादन होगा । वैसे इस बात का एलान 22 जनवरी को प्रधान मंत्री में कर दिया था । सीएनजी, पीएनजी और बायोगैस के इस्तेमाल का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा । इ बसों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा । इ- सर्विस की चार्जिग सुबिधाओ का विस्तार किया जाएगा । डेयरी विकास और कृषि – इसके तहत दूध के उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा , और तिलहन उत्पादन पर भी जोर देने की बात कही गई है । सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन और हेल्थ संबंधी योजनाएं – सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन प्रोसेस को बढ़ावा दिया जाएगा इसमें 9 से 14 साल के बच्चो को सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए मुहीम चलाई जायेगी । मिशन इंद्र धनुष के इम्मुनाइजेशंन कार्यक्रम में तेजी लाइ जायेगी , आयुष्मान भारत का विस्तार करके आंगनवाड़ी ,आशबहनो को भी इसके दायरे में लाया जाएगा । पीएम आवास योजना – इसके तहत अगले 5 सालो में दो करोड अतरिक्त घर मुहैया कराया जाएगा । धन्यवाद् !
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल बजट 2024 में क्या है ,क्या होता है बजट ,आइये जानने की कोशिश करते है??? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद
आप इसे भी पढ़े.