उत्तर प्रदेश आउटर रिंग रोड: साल 2023 में उत्तर प्रदेश (UP) में काफी सारे प्रोजेक्ट कंप्लीट हुए है। जैसे की रोड और ट्रेनों पर बहुत से काम हुए है वही 2024 में जहां देश की पहली रैपिड रेल को 17 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में शुरू किया गया तो वहीं अयोध्याधाम स्टेशन और अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया गया इसके अलावा देश की सबसे लंबी रिवर क्रूस को बाराणसी से लेकर डिबरूगढ़ तक पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई साथ ही दूसरे प्रोजेक्ट भी साल 2023 में कंप्लीट हुए हैं और अब बारी है उन मेगा प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने की जिनका उद्घाटन साल 2024 में होने जा रहा है आइये उनमे से कुछ प्रोजेक्ट की समझने की कोशिश करते है।
उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ का आउटर रिंग रोड?
उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ आउटर रिंग रोड जिसे नेशनल हाईवे 230 और किसान पथ के नाम से भी जाना जाता है ये अटल से चौड़ा रिंग रोड है जिसकी कुल लंबाई 100 4 किमी है, इसमें 11 किलोमीटर लंबी अयोध्या रोड से सुल्तानपुर रोड का निर्माण उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी (PWD) द्वारा पहले ही किया जा चुका है, इस रिंग रोड का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जहां इसके कंस्ट्रक्शन को दो फेज में कंप्लीट किया जाना है, इसके पहले फेज में बक्सी का तालाब से अष्टी रोड, सुल्तानपुर रोड, बहटा रोड, सीतापुर रोड, कुर्सी रोड, अयोध्या रोड, इंदिरा नहर, मोहन लालगंज और बनी के माध्यम से कानपुर रोड तक का विकास शामिल है,
जबकि दूसरे फेज में कानपुर रोड पर बनी से मोहान और काकोरी रोड होते हुए बीकेटी तक का निर्माण किया जाना है वर्तमान में इस रिंग रोड का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है और जल्द ही इसका उद्घाटन भी किया जाएगा और अब लखनऊ वालों के लिए एक बड़ी खबर यह है कि यूपी सरकार ने अब लखनऊ के चारों ओर एक सुपर आउटर रिंग रोड का प्रपोजल रखा है करीब 250 किलोमीटर लंबे इस प्रपोज रिंग रोड को विज्ञान पथ नाम दिया गया है ये रोड राजधानी क्षेत्र के सभी हिस्सों हरदोई सीता और उन्नाव से होकर गुजरेगा और इसे शहीद पथ और किसान पथ के बाद लखनऊ का तीसरा रिंग रोड कहा जा रहा है|
उत्तर प्रदेश आउटर रिंग रोड में दिल्ली- मेरठ रेपिड रेल प्रोजेक्ट में क्या ??
उत्तर प्रदेश (UP) में दिल्ली -मेरठ रेपिड रेल इस तरह साल 2023 में भारत की पहली रेपिड रेल का प्रायोरिटी कॉरिडोर ऑपरेशनल हुआ है उसी तरह साल 2024 में इसे आगे भी ऑपरेशनल करने का प्लान है आपको बता दें इस प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम मोदी द्वारा मार्च 2019 में रखी गई थी और पिछले साल 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसके 17 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया यह प्रायोरिटी कॉरिडोर साहिबाबाद से शुरू होकर दुहाई पर एंड होता है और यदि हम इस पूरे कॉरिडोर की बात करें
तो दिल्ली मेरठ रीजनल रेपिड रेल दिल्ली में सराई काले खान स्टेशन से शुरू होकर मेरठ में मोदीपुरम तक 82.15 किमी लंबा कॉरिडोर है इसमें 68.03 किमी का कॉरिडोर एलिवेटेड होगा जबकि 14.12 किमी का कॉरिडोर अंडरग्राउंड डेवलप किया जाएगा इस पूरे कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन बनाए जाएंगे जिससे साल 2025 तक पूरी तरह से कंप्लीट कर लिया जाएगा वर्तमान में साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक यह रैपिड रेल ऑपरेशनल है, जबकि मार्च 2024 तक दुहाई से लेकर मेरठ साउथ तक इसे ऑपरेशनल करने का प्लान है, इस प्रोजेक्ट से रोड पर भीड़ कम होगी, पोल्यूशन कम होगा और यात्रा के समय में बचत के साथ खर्च भी कम लगेगा।
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल उत्तर प्रदेश आउटर रिंग रोड ? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद
आप इसे भी पढ़े.