एक गुंडा जेल से गायब होता है और पूरा देश बंद हो जाता है. फिर क्या दिखता है? सड़कों पर फौज घरों में कैद लोग. यह सब हो रहा है भारत से लगभग 16000 किलोमीटर दूर बसा एक देश इक्वाडोर में जिसके बारे में एक पूर्व राष्ट्रपति ने कहा हम नरक में जी रहे हैं. लेकिन क्या हुआ जो नरक कैसे बना? एक गुंडे के पीछे पूरा देश बंद क्यों हुआ?
इक्वाडोर कहाँ है और वह क्या चल रहा है?
इक्वाडोर कहाँ है और वह क्या चल रहा है?-इक्वाडोर साउथ अमेरिका महादीप के पश्चिमी बसा पर बसा हुआ है इसकी पश्चिमी सीमा प्रसांत महासागर से मिलती है प्रसांत महासागर में इसके कुछ द्वीप है जमीनी सिमा सिर्फ दो देशो से मिलती है पेरू और कोलंबिया से।
इस समय इक्वाडोर अराजकता के दलदल में फसा हुआ है क्रिमिनल गैंग्स और सेना के बीच खुलेआम लड़ाई चल रही है। देश भर में एमर्जेन्सी लगी हुई है लोगो के बाहर निकलने पर प्रतिबंद लगा हुआ है। राष्ट्रपति ने खा है की हम क्रिमिनल से समझौता नहीं करेंगे। दोनों तरफ से कोई पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है सिविल वॉर की आशंका चरम पर है।
इक्वाडोर में इसकी शुरुआत कैसे हुई–
इक्वाडोरइक्वाडोर में इसकी शुरुआत कैसे हुई- इसकी शुरुआत हुई 4 जनुअरी 2024 रविवार के दिन यह पश्चिमी सिमा पर एक शहर है ग्वायाकिल , वह की एक जेल से एक कैदी गायब हो जाता है , एमर्जेन्सी तो तब लगती है जब उस कैदी का नाम पता चलता है। उस कैदी का नाम है फीटो जो की वह का सबसे खूंखार कैदी में से एक है यह सुनकर प्रेजिडेंट डेनियल नोबोअ के होश उड़ जाते है तुरंत उनको एमर्जेन्सी लगनी पड़ती है|
यह ड्रग्स की तस्करी से लेकर बहुत से गलत कार्यो में लिप्त है , इसके तालुकात मैक्सिको के सेनालोकार्टेल से है , सेनालोकार्टेल मौजूदा समय में ड्रग्स के व्यापार का किंग है। 2020 में लोस्कोनेलोस का सरगना लुई मारा जाता है तो ड्रग्स के व्यापार की कमान आई फीटो के पास यह जेल से हे पूरा धंधा चलता है वही से यह मर्डर , किडनैपिंग अन्य क्राइम को अंजाम देता था। इसको 34 वर्ष की सजा मिली हुई है 3-4 हजार सैनिक इसकी खोज में लगे हुए है|
इक्वाडोर में फीटो के गायब होने के बाद क्यों बने इमरजेंसी के आसार??
इक्वाडोर में फीटो के गायब होने के बाद क्यों बने इमरजेंसी के आसार??–इसके गायब होने के बाद एक और क्रिमिनल जेल से फरार हो चुका है उसका का नाम है फेडरेसिओ फेलो यह फीटो के विपक्षी गैंग का लीडर है इनकी एक दुशरे में खतरनाक दुश्मनी है। ड्रैग डील को लेकर के दोनों गैंग के बीच में हत्या होती रहती है। इन दोनों के बीच में वर्चस्व की लड़ाई जेल से लेकर बहार तक चलती रहती है। क्योकि जसकी गैंग के पास जितनी पावर होगी उसका धंधा उतना अच्छा चलेगा। अब आप सोच सकते है है की इन दोनों गैंग के मुख्य लोग जेल के बाहर है तो कितना खतरे का आशार होगा। इसीलिए यह इमरजेंसी लगा दी गई है। इनके फरार होने के बाद से ही लगभग ६ जेलो में दंगे की खबर है। कैदियों ने जेल गार्ड्स को बंदी बना लिया है और धमकी दी है की अगर सेना भेजी गई तो इनकी मौत के घात उतार दिया जायेगा , अब तक १० लोग मारे जा छूके है मुख्य चीफ जस्टिस के ऊपर भी हमले होने की आशंका है जिससे उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल इक्वाडोर में क्यों लगी इमरजेंसी से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद
आप इसे भी पढ़े.