राम मंदिर ये नाम नहीं भारत के लोगो का इमोशन है जो अब २२ जनवरी को पूर्ण होने वाला है। इस राम मंदिर और राम जन्म भूमि पर लोगो ने बहुत जाने दी है। कई वर्षो की कठोर तपस्या के बाद ये सपना पूरा होने जा रहा है। जिसमे शामिल होने के लिए दूर दूर से लोग पैदल ,गाडी , हेलीकाप्टर ,जिसके पास जो है वो उसी से राम मंदिर की पूजन समारोह में शामिल होने जा रहा है ,बड़ी से बड़ी सेलिब्रिटी ,बड़े से बड़े व्यापारी , बड़े से बड़े नेता इस पूजन में शामिल होने को आतुर है ,जिनको निमंत्रण मिला है वो सब तो शामिल हो ही रहे है लेकिन जिनको निमंत्रण नहीं मिला है वो लोग भी शामिल होने को आ रहे है ,लेकिन दुःख की बात ये है की कुछ आतंकी संगठनों को भारत वाशियो की ये ख़ुशी सहन नहीं कर पा रहे है , हालांकि इन लोगो को भगवान् राम के पास पहुंचने के लिए हमारे देश के वीर सपूत ,भगवान् श्री राम की सेना इनकी सेवा में हाजिर है ,आइये जानने की कोशिश करते है की क्या है पूरा मामला ?
राम मंदिर पर हमले की साजिश किसकी ?
राम मंदिर की तैयारी शुरू हो चुकी है कई भव्य तश्वीर देखने को मिल रही है अयोध्या की भव्यता को देखकर वही ठहर जाने का मन कर रहा है ,यहाँ पहुंचने वाले लोग बड़ी उत्सुकता के साथ इस भगवान् राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को आतुर है। लेकि ऐसी बीच एक खालिस्तानी अटकी पान्नू का नाम सामने आता है ,न्यूज़ आती है की UP ATS ने तीन आतंकियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है ये लोग पन्नू के इशारे पर राम मंदिर का एक माइंड मैप /नक्श बनाने आये थे ,इनसे पूछताछ में पता चला की ये लोग 22 जनवरी को हमले की तैयारी में थे। इनके नाम शंकर लाल दुसाद ,प्रदीप पुनिया ,झुंझुन पटुश्री ,है और ये लोग राजस्थान के रहने वाले है। ये शंकर लाल दुसाद सीधे खालिस्तानी आतकवादी पन्नू के संपर्क में था। इसने पन्नू को इसलिए ज्वाइन किया था क्योकि ऐसे लोरेंश बिश्नोई से बदला लेना था। ये आयोध्या की पूरी जानकारी कनाडा के नम्बरो पर ट्रांसफर कर रहा था। ये जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है।
राम मंदिर में सुरक्षा की व्यवस्था ??
राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश की बड़ी से बड़ी हस्तिया शामिल होने वाली है ,और आतकवादियो की हरकत को देखते हुए , आयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है सिक्योरिटी को ३ स्तर में बाटी की गई है यहाँ लगभग 900 VIP तथा 90 VVIP को आना है इन लोगो के साथ इनके प्राइवेट जेट भी शामिल रहेंगे जिसके चलते UP के अलग अलग शहरों में इनके पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रोड पर जाम ना लगे इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्य्वश्था की गई है। 14 भाषाओ में बात करने के लिए 114 गाइड तैयार किये गए है ,सिक्योरिटी की तीन लेयर है। ATS तो है हे साथ में स्वास्थ विभाग की मोबाइल टीम ,257 मजिस्ट्रेट ,SSF ,CRPF ,PAC आदि टीमें तैयार की गई है और इसमें 10,000 सैनिको को बुलाया गया है ,100 से अधिक DSP ,325 इंस्पेक्टर ,800 उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल है और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए पानी के अंदर भी फोर्सेज तैनात की गई है , भारी संख्या में ड्रोन सिस्टम भी तैयार है धन्यवाद ! ,जय श्री राम
दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल राम मंदिर पर हमले की साजिश ,कौन जिम्मेदार ,क्या है व्यवस्था ?? से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सभी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें हम आप सभी के लिए इसी तरह का आर्टिकल प्रतिदिन शेयर करते रहते हैं जो आप सभी के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. धन्यवाद
आप इसे भी पढ़े.